सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ तहसील बड़लियास की बैठक तहसील अध्यक्ष भंवर लाल जाट की अध्यक्षता में शुरू हुई । बैठक में पूर्वक एवं प्रान्त अधिवेशन झालावाड की समीक्षा की गई । बैठक में जिला आपदा प्रबन्धन प्रमुख पुष्करलाल मीणा ने फसल बीमा के सम्बन्ध में जानकारी दी और विसंगतियों के सम्बन्ध में बताया । अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का मुआवजा एवं फसल बीमा के सम्बन्ध में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री के भीलवाड़ा प्रवास (नौगांवा गौशाला ) पर प्रतिनिधिमंडल भीलवाड़ा द्वारा दिये गये ज्ञापन की जानकारी दी । जिला अफीम आयाम प्रमुख रामपाल जाट ने तहसील अफीम आयाम प्रमुख भंवर लाल सुथार खजीना को नियुक्त किया और सांवर लाल जाट जित्या को जैविक प्रमुख के रुप में दायित्व दिया गया । जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया । बैठक में डीएपी खाद की कमी, क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौती आदि समस्याओं के बारे में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देन का प्रस्ताव पारित किया गया, राजस्थान प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख बद्रीलाल जाट ने केन्द्र सरकार द्वारा नई अफीम नीति 2024-25 की नीति घोषित नहीं करने को गम्भीर त्रुटि बताया । हर वर्ष सितम्बर में नीति घोषित हो जाती है। इस हेतु वित्त मंत्रालय भारत सरकार के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया एवं वित्तमंत्री के नाम अतिशीघ्र नीति घोषित करने हेतु ज्ञापन प्रषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया । इस दौरान युवा प्रमुख नारायण योगी, बीज प्रमुख मुकेश जाट, उपाध्यक्ष केदारमल शर्मा, पर्यावरण प्रमुख लादू लाल श्रोत्रिय, जिला अफीम आयाम प्रमुख रामपाल जाट, जिला आपदा प्रबंधन प्रमुख पुष्कर मीणा, अध्यक्ष ग्राम समिति नारायण लाल तेली, जिला मंत्री लादू लाल जाट, ग्राम समिति अनुराग भट्ट आदि कई मौजूद रहे ।।