सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में रविवार सुबह आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बड़लियास पुलिस थाना परिसर से भव्य साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना, फिट इंडिया का संदेश और पर्यावरण संरक्षण को जन-जन तक पहुंचाना रहा । यात्रा का नेतृत्व थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने किया । उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं व बच्चों में स्वास्थ्य और जागरूकता की प्रेरणा भी देती है । साइकिल यात्रा थाना परिसर से प्रारंभ हुई जो मुख्य बस स्टैंड, चमन चौराहा, सवाईपुर चौराहा, बरुदनी, चंवरा हनुमान मंदिर परिसर से होते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हुई । इस दौरान प्रशासक प्रकाश चन्द्र रैगर, सीआर दिलीप सिंह, शिव कुमार शर्मा, दिवान ऋषिराज, सुनील बेनीवाल, कांस्टेबल विनोद गढ़वाल, सुरज्ञान, शैतान सिंह आदि कई मौजूद रहे ।।