सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में आज रविवार को महिलाओं द्वारा विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई, कावड़ यात्रा चंवरा के हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर बालाजी की बगीची में संपन्न हुई, जहां कावड़ के जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया । सदस्यों ने बताया कि रविवार को कस्बे में सखी मित्र मंडल के द्वारा हर वर्ष की बातें इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, कावड़ यात्रा प्रातः 9:15 बजे बेडच नदी किनारे स्थित चंवरा के हनुमान जी के यहां से प्रारंभ हुई, जहां 400 महिलाएं, युवतियां व बालिकाएं कावड़ में जल लेकर कावड़ यात्रा में शामिल हुई, गाजे-बाजे के साथ कावड़ यात्रा बड़ा मंदिर, मुख्य बाजार, मुख्य बस स्टैंड, चमन चौराहा, सवाईपुर चौराहा होते हुए बालाजी की बगीचे में स्थित शिवालय पर पहुंची, जहां विशेष पूजा अर्चना कर कावड़ के जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया । ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया ।।