सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस ने 46 लाख के डोंडा चुरा से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा, वही तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग गया । पुलिस ने गाड़ी को पुलिस चौकी में लाकर तलाशी लेने पर गाड़ी में डोडा चुरा पाया गया । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर 2024 विधानसभा उपचुनाव के मध्य नजर चलाए जा रहे हैं अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई व थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत के नेतृत्व में 46 लाख की कीमत के 936.860 किलोग्राम डोंडा चुरा जब्त किया । पुलिस ने बताया कि सोमवार रात्रि सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार कांस्टेबल मुकेश कुमार, संदीप कुमार, मोतीराम प्राईवेट वाहन से रात्रि गश्त के दौरान बिगोद की तरफ आई पिकअप पर संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया, इस पर चालक ने पिकअप को तेज गति से भागने लगा, इस पर पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तो चालक ढ़ेलाणा गांव के पास चलती गाड़ी से कुदकर जंगल में फरार हो गया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे खाई में जा पलटी, वही चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, पुलिस ने क्रेन की मदद से सही करवा कर चौकी में लाकर खड़ा किया, जहां तिरपाल हटाने पर गाड़ी में 48 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिसका वजन करवाने पर कुल वजन करीब 936 किलो पाया गया । पुलिस तस्कर व डोंडा चुरा भराने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है
।।
ये रही टीम – सिद्धार्थ प्रजापत थाना अधिकारी, अशोक हेड कांस्टेबल विशेष भूमिका, मुकेश कुमार विशेष भूमिका, संदीप कांस्टेबल विशेष भूमिका, मोतीराम हेड कांस्टेबल विशेष योगदान, शैतान सिंह हेड कांस्टेबल, सुरज्ञान सिंह कांस्टेबल, विनोद कुमार कांस्टेबल, विश्राम कांस्टेबल आदि रहे ।