सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जिला स्पेशल टीम ने बड़लियास क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए आठ ट्रेक्टर ट्राली जप्त करते हुए पुलिस को सौपे । जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टीम ने शुक्रवार सुबह बड़लियास थाना क्षेत्र के रेण गांव में बनास नदी में दबिश दी, जहां अवैध बजरी खनन में लिप्त आठ ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर बड़लियास थाना प्रभारी देवराज सिंह को सुचना दी, सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, खनिज विभाग को भी इसकी सूचना दी । पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर थाने लाकर खड़ा कर मामला दर्ज किया । वही पुलिस ने काना गैंग बनकाखेड़ा की एनडीपीएस गैंग से जुड़े पूर्व चालान शुदा सक्रिय सदस्य बनकाखेड़ा निवासी नारायण पिता हरदेव जाट को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।


