सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में लगातार चोर गिरोह सक्रिय होता जा रहा है, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वही चोर पुलिस को चुनौती देकर क्षेत्र में एक के बाद चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । शनिवार बीती रात चोरों ने बड़लियास थाने से कुछ दूरी पर दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए, दो बकरे व नगदी सहित गहनो पर हाथ साफ किया । सुचना पर एएसआई राम सिंह मीणा मौके पर पहुंचे । प्रार्थियों ने थाने में रिपोर्ट दी । बड़लियास निवासी गोर्वधन पिता रंग लाल पाराशर ने रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित भीलवाड़ा शादी में गए हुए थे, तो पीछे सुने घर का चोरों ने फायदा उठाते हुए, मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे जहा चार कमरों के ताले तोड़कर तलाशी ली और कमरों में सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया, वही कमरे में रखी दो लोहे की पेटियों को चुराकर ले गए, जिसको कुछ दुरी पर मोती लाल ओझा के मकान के पास बिखरी हुई मिली, चोर यहा से 15 हजार नगद, चांदी के सिक्के 10-12, नाक की सोने की फिनी 3, चांदी के पायेजब 1 जोडी को चोर चुरा कर ले गए । दुसरी ओर बड़लियास निवासी सुरेश पिता शंभू लाल रेगर ने रिपोर्ट दी कि वह परिवार के साथ घर के अंदर सोये हुए थे, वही बकरा-बकरी बंधे हुए थे, रात्रि को चोर घर में घुसे और वहां बंधे दो बकरे को चुरा कर ले गए । वही शनिवार को दिनदहाड़े कस्बे में बंशीधर पिता बालू लाल चतुर्वेदी के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया, जहां अज्ञात व्यक्ति दुकान से चाबी चुरा कर घर का मुख्य गेट खोल कर कमरे में रखे सामान को बिखेर दिया तथा वहां से पायेजब जोड़ी 2, हेडफोन, चांदी की बिछुड़ी सहित 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ किया ।