Homeभीलवाड़ाबड़लियास उप सरपंच का निधन, खेत पर कार्य करते हुए अचेत, डॉक्टर...

बड़लियास उप सरपंच का निधन, खेत पर कार्य करते हुए अचेत, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना कस्बे में खेत पर कार्य करते समय उप सरपंच की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शौक की लहर छा गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । दीवान रणजीत मीणा ने बताया कि सुरेश पिता छीतर सोनी निवासी बड़लियास ने रिपोर्ट दी की उसका बड़ा भाई सत्यनारायण सोनी उम्र 55 वर्ष उप सरपंच बड़लियास शनिवार सुबह खेत पर कार्य करने गए थे, जो खेत पर अचेत होकर गिर गए, पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी, परिजन अचेत अवस्था में बड़लियास चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टर ने सत्यनारायण सोनी को मृत घोषित किया, वही सुचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया, उपसरपंच के निधन से क्षेत्र में शौक की लहर छा गई, सत्यनारायण की मौत की खबर से उनके पुत्र आशुतोष व पत्नी ममता सोनी की तबीयत बिगड़ गई, जिनको परिजन भीलवाड़ा चिकित्सालय लेकर गए । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया, इस दौरान सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे ।

IMG 20240720 WA0071

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES