सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महापुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई । प्रधानाचार्य शिवराज मीणा ने बताया कि विद्यालय में श्री पटेल की जयंती पर वाद- विवाद, स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण एवं निबंध लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया । बच्चों एवं शिक्षकों ने बारी-बारी से लौह पुरुष के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन घनश्याम मेघवंशी ने किया । इस अवसर पर अनिता सोमाणी, सरस्वती पारीक, प्रदीप सायल, महेंद्र वर्मा, हरदयाल वर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।।


