भीलवाड़ा । गुरुवार दोपहर बडलियास सहित भवानीपुर, जीत्यमाफी के जंगल में कई बीघा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई । आग धीरे धीरे हवा के साथ बढ़ती चली गई फायर ब्रिगेड के साथ बडलियास थाना पुलिस ओर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए । लेकिन आग का स्वरूप बढ़ता चला गया । कही खेतो की तरफ आग न बढ़ जाए इस बात की चिंता किसानों को सताने लगी । क्युकी खेतो में फसले तैयार होने को है तो कुछ पक चुकी है । मौके पर जेसीबी को भी बुलाया गया ताकि आगे के लिए रास्ता बनाकर आग पर काबू पाया जा सके और खेतो के रास्तों को रोका गया जिससे आग खेतो की तरफ न बढ़े । वही आग से पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए । खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे।