Homeभीलवाड़ाबडलियास उपसरपंच की मौत के बाद पुत्र व पत्नी की भी मौत,...

बडलियास उपसरपंच की मौत के बाद पुत्र व पत्नी की भी मौत, मामला संदिग्ध सूदखोरों से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या की आशंका

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास  कस्बे में खेत पर कार्य करते समय शनिवार सुबह उपसरपंच सत्यनारायण सोनी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी । मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली तो पत्नी और पुत्र सदमे में अचेत हो गए, घायल अवस्था में पत्नी और बेटे को बड़लियास चिकित्सालय ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया । जिनको जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पिता की चिता की राख ठंडी होने से पहले ही रविवार को पुत्र आशुतोष व पत्नी ममता ने भी दम तोड़ दिया । सूचना पर बडलियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की इनकी मौत के पीछे की वजह क्या रही है । एक ही परिवार के 3 व्यक्ति की मौत बहुत कुछ बयां कर रही है । लेकिन फिलहाल कुछ कहना जलबाजी होगी, मामला संदिग्ध होने से पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है । बड़लियास गांव में पहले पिता और फिर पुत्र और पत्नी की मौत की सुचना जैसे ही पहुंची, तो कोहराम मच गया, मृतक सत्यनारायण के घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, वही इनकी मौत से गांव में शोक की लहर छा गई, शनिवार शाम से ही गांव के घर के चूल्हे नही जले ।  मौके पर बडलियास सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह सहित कई ग्रामीण पहुंचे। मृतक मां और बेटे का पोस्टमार्टम किया गया । सूत्रों की जानकारी के अनुसार सुदखोरों से परेशान होकर परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या जैसा कदम उठाए जाने की भी आशंका जताई जा रही है । मां बेटे के शव गांव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया । सैकडो के संख्या में ग्रामीणों ने नाम आंखों से अंतिम विदाई दी ।

क्या कहना

बडलियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि बेटे आशुतोष व मां ममता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की इनकी मौत का क्या कारण रहा फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES