बड़लियास पुलिस की बड़ी कार्रवाई — गैंगस्टर महिमामंडन करने वाले सिंगर सहित आरआरयू चोरी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर बजरी समेत जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर अपराधियों का प्रचार करने वालों पर कसी नकेल
बड़लियास, स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा जिले की बड़लियास थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर गैंगस्टर और आपराधिक तत्वों का महिमामंडन करने वाले सिंगर सहित आरआरयू चोरी गैंग से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, अवैध बजरी खनन पर सख्ती दिखाते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी सहित जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपराधियों की छवि को बढ़ावा देने वालों, अवैध खनन करने वालों तथा चोरी गैंगों पर नकेल कसना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री पारस जैन (आरपीएस) के निर्देशन और मंडलगढ़ वृताधिकारी श्री बाबूलाल विष्नोई के सुपरविजन में, बड़लियास थानाधिकारी श्री देवराज सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को टीम ने कार्रवाई करते हुए सिंगर राजु गाडरी (निवासी बन का खेड़ा), अनिल खटीक (निवासी आकोला) और चन्द्रप्रकाश उर्फ रोशन शर्मा (निवासी जितिया) को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। ये तीनों व्यक्ति सोशल मीडिया पर गैंगस्टर व आपराधिक तत्वों का प्रचार-प्रसार कर रहे थे तथा चोरी गैंग से भी जुड़े पाए गए।
इसी दौरान अवैध बजरी खनन की निगरानी के दौरान टीम ने गांव पीथास बनास नदी क्षेत्र से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी भरी जब्त कीं और संबंधित प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी-कर्मी:
उप निरीक्षक देवराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार (744), कॉन्स्टेबल अशोक कुमार (1500), विनोद कुमार (2140), बाबूलाल (889) और निर्मल कुमार (712) शामिल रहे।
थाना पुलिस ने बताया कि ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सोशल मीडिया को अपराधियों के महिमामंडन का माध्यम बनने से रोका जा सके।


