भीलवाड़ा । मोबाईल चुराकर बैंक खाते से जुडी सिम का दुरूपयोग कर बैंक खाते से 7 लाख से ज्यादा की राशि निकाल कर धोखाधडी करने के मामले का प्रतापनगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है । इस मामले में आरोपित रामप्रसाद सांसी निवासी ग्राम -गिरवास पुलिस थाना खैरथल को गिरफ्तार किया है । धोखेबाज ने उक्त राशि ई मित्र के जरिए निकलवाई थी । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का खुलासा करने के लिए ए एस पी विमल सिंह और सीओ सिटी अशोक जोशी वृत्त शहर भीलवाडा के निर्देशन में प्रतापनगर थानाप्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका के नेतृत्व में पुलिस और साईबर सैल की विशेष टीम का गठन किया गया।
यह था मामला
विगत 31 जुलाई की दिनेश कुमार कोठारी, बापूनगर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया और जताया की 19 जुलाई की शाम को वह अपने ऑफिस से कार्य कर वापस अपने निवास भीलवाड़ा, रोडवेज से आ रहा था, भीलवाड़ा पहुंचने पर उसे उसका फोन नही मिला, उसका फोन जेब से चोरी हो गया था तो प्रार्थी ने तत्काल प्रभाव से उसी समय अन्य व्यक्ति के फोन से उसके मोबाईल नम्बर पर फोन किया तो फोन चालू था और किसी अनजान आदमी ने जवाब दिया था कि फोन उसके पास है, उक्त व्यक्ति से कल लेने की बात हुआ जब प्रार्थी ने अगले दिन फोन लगाया और मिलने की कहा तो वो फोन लोटाने की बात कहता रहा, लेकिन फोन लोटाया नही और दो दिन तक भी फोन नही लोटाने पर प्रार्थी को शंका हुई तो नई सिम निकलवायी। बैंक गया तो पता चला कि उक्त अज्ञात चोर ने प्रार्थी के मोबाईल के यू.पी.आई नेट बैंकिंग से करीब 7,07,180/- रूपये धोखाधडी करके हड़प कर लिये । उक्त मामले में टीम ने जांच शुरू की ओर टीम बनाई ।
टीम में थानाधिकारी के अलावा, आशीष कुमार मिश्रा स.उ.नि साईबर सैल भीलवाडा, चिराग अली स.उ.नि पुलिस थाना प्रतापनगर, चन्द्रपाल सिंह कांस्टेबल साईबर सैल (विशेष योगदान), किशोर सिंह साईबर सैल भीलवाडा।(विशेष योगदान) रोहिताश कांस्टेबल थाना प्रतापनगर, दीपक कुमार कांस्टेबल साईबर सैल, पिन्टू कुमार, अंकित कुमार साइबर सेल, छोटू कुमार साईबर सैल भीलवाडा को शामिल किया गया
टीम ने ऐसे किया खुलासा
मामले में गठीत टीम ने घटना के तुरन्त बाद आरोपी तक पहुचने का प्रयास शुरू किया और मोबाईल चोरी होने के बाद मोबाईल की लोकेशन द्वारा आरोपी का रूट जांचा और सैकडों सीसीटीवी की बारिकी से जांच कर संदिग्धों को चिन्हित किया और तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली और कर मुखबीर सहायता के आधार पर आरोपित को गिरफ्त में लिया ।
भीड़ भाड़ वाले इलाको से मोबाइल चुराता था आरोपित
आरोपी बड़ा शातिर है और भीड-भाड वाले ईलाको में राह चलते राहगिरो के मोबाईल चुराकर भाग जाता था और चुराये हुए मोबाईल से लगातार बात करके वापिस मोबाईल देने का आश्वासन देता फिर मोबाईल सिम का गलत इस्तेमाल करके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर धोखाधडी करते है।