भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र में चोर, उचक्के और बदमाश पूरी तरह से सक्रिय है इनके आतंक से आमजन परेशान है । लुटेरों ने लोगो के नाक में दम कर रखा है । ताजा मामला मांडल थाना क्षेत्र के मेजा रोड से सामने आया है । जहां बदमाशो ने महिला को निशाना बनाया और रामनामी मांदलियां छीन कर फरार हो गए । महिला ने शोर मचाया लोग मौके पर दौड़ कर आए और बदमाशो का पीछा भी किया लेकिन लुटेरे भागने में सफल हो गए । बाइक सवार दो लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया । जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अधेड़ महिला कंचन देवी बुधवार सुबह घर से खेत जा रही थी इसी दौरान मेजा रोड पर हरिजन बस्ती के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला के रामनामी मांदलिया छीन लिया । इस दौरान छीना जपटी हुई महिला ने लुटेरों के साथ संघर्ष किया इस दौरान महा ने शोर मचाया तभी बदमाश महिला को धक्का देकर भागने लगे लेकिन उनकी बाइक बंद हों गई । आस पास के लोग मौके पर पहुंचे बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बाइक छोड़कर बदमाश भाग निकले । छीना जपटी के दौरान एक मांदलिया महिला का वही गिर गया । लोगो ने वारदात की सूचना मांडल पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर बामदशो की तलाश शुरू की ।