Homeभीलवाड़ापकड़ा गया डकैती का मास्टर माइंड मोहित सिंह,पूर्व में 4 हो चुके...

पकड़ा गया डकैती का मास्टर माइंड मोहित सिंह,पूर्व में 4 हो चुके है गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपितों की निकाली पैदल परेड़

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा ।  गुटखा व्यापारी से स्कूटी सहित चार लाख रुपये की डकैती की सनसनीखेज वारदात का मास्टर माइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोतवाली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मोहित सिंह को खेतों से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को मोहित सिंह सहित पूर्व में गिरफ्तार उसके चार साथियों की शास्त्रीनगर इलाके में पैदल परेड निकाली गई, जिससे बदमाशों में खौफ और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा नजर आया। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित सिंह पुत्र अजयपाल सिंह राजपूत आशा नगर का निवासी है और इसी ने पूरी डकैती की साजिश रची थी। मोहित सिंह पूर्व में गुटखा व्यापारी नारायण दास सिंधी की गोल प्याऊ चौराहा स्थित दुकान पर काम कर चुका था। उस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में सिगरेट चोरी करते हुए कैद हो गया था, जिसके बाद व्यापारी ने उसे दुकान से निकाल दिया। इसी रंजिश में मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर खतरनाक डकैती की योजना बनाई। पुलिस ने मोहित सिंह के साथ ही पूर्व में गिरफ्तार आरोपित काना उर्फ कन्हैयालाल पुत्र लक्ष्मीनारायण कुम्हार निवासी डी ब्लॉक देवछाया थाना सदर, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र बाबूलाल दरोगा निवासी सरकारी स्कूल पानी की टंकी के पास बडलियास, राजू पुत्र प्रभूलाल नायक निवासी रावला की गली के पास रूपाहेली थाना सदर और किशन पुत्र रतनलाल रेगर निवासी रेगरां का झोपड़ा करेड थाना बडलियास की भी पैदल परेड निकाली। बड़ला चौराहे से शुरू हुई यह परेड विभिन्न मार्गों से होते हुए वारदात स्थल तक पहुंची। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए और पुलिस की सख्ती की खुलकर सराहना करते नजर आए। घटना 12 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजकर 40 मिनट की है। गुटखा व्यापारी नारायण दास सिंधी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह शास्त्रीनगर स्थित अपने घर के सामने पहुंचा, पहले से घात लगाए चार से पांच बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मारपीट कर स्कूटी की डिक्की में रखे करीब चार लाख रुपये लूट लिए और व्यापारी की स्कूटी भी छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी गैंग को दबोच लिया है और आगे की जांच जारी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES