पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के हरनी महादेव इलाके में रविवार रात बदमाशो और पुलिस में मुठभेड़ हो गई इस दौरान जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए जिन्हे पुलिस ने डिटेन कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । बदमाशो ने बीते दिनो शास्त्रीनगर में नीलकंठ महादेव मंदिर के पास रहने वाले कांग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा के पति विद्याधर सुराणा पर फायरिंग की थी । उक्त फायरिंग जमीनी विवाद को लेकर हुई थी उसके बाद से आरोपित फरार चल रहे थे इस मामले का मुख्य आरोपित बालूराम जाट है जो पहले से परिवार के संपर्क में था और दूध की भी सप्लाई करता था । विद्याधर सुराणा ने दांथल में कोई जमीन बेची थी इसी बात को लेकर बालूराम गुस्सा खाए बैठा था इसके चलते 6 नवंबर को आरोपित और उसके तीन साथी कार में सवार होकर आए और विद्याधर पर फायरिंग की हालाकी गोली घर की छत पर जाकर लगी जिससे वह बाल बाल बच गए । इस वारदात के बाद से ही बदमाश फरार चल रहे थे । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की रविवार को कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त बदमाश मंगरोप रोड पर हरनी महादेव क्षेत्र में छुपे है । इस पर टीम बदमाशो को पकड़ने के लिए हरनी महादेव क्षेत्र में पहुंची जहां पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे कमलेश जांगिड़ और राहुल सेन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए पुलिस ने दोनो को डिटेन किया और जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । इस दौरान एसपी धर्मेंद्र सिंह, ए एस पी पारस जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की ।