बिजौलिया : क्षेत्र के आरोली गांव में बदमाशों ने खेत से लौट रही महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस ने बताया की आरोली निवासी जड़ाव बाई गुर्जर अपनी पोतियो के साथ खेत से घर लौट रही थी । इसी दौरान बाइक पर आए तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने महिला पर अचानक हमला कर दिया । बदमाश महिला के कानों से डेढ़ तोला वजनी सोने के गुट्टे , महिला के गले से दो मांदलिये, एक रामनामी और दो सोने के मोती लगभग 3 तोला वजनी छीन ले भागे है । छीना झपटी में महिला का एक कान कट गया है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।


