बदनोर। कस्बे में महाशिवरात्रि का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया, कस्बे के विभिन्न संग़ठनों द्वारा मंदिरो पर रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गए, शोभायात्रा भी निकाली गई, विभिन्न तरह की झाकिया भी सजाई गई, डीजे की धुन पर युवा ने नृत्य भी किया, वही कस्बे के बजरंग मित्र मंडल द्वारा पिछले 25 सालो से 500 लीटर दूध से 2000 हजार लीटर छाछ 10 ड्रम भरकर भरपूर मसालो से बनाई गईं, हर साल महाशिवरात्रि पर लगभग दस हजार भक्तो कों प्रसाद स्वरूप छाछ वितरण की गई, वही कस्बे में निकलने वाली शोभायात्रा में नन्हे मुन्हे बालको कों फल व चॉकलेट भी वितरण की जाती हैं, कस्बे के नीलकंठ महादेव मंदिर, मुख्य बस स्टैंड, शहीद भगत सिंह सर्कल, केसर बाग़ महल पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली स्थानीय थाना प्रभारी राज दिपेन्द्र सिंह मय अतरिक्त जाप्ता बार मसुदा, बिजयनगर भी तैनात रहा।
500 लीटर गाय का दूध आस पास के क्षेत्र से एकत्रित किया जाता हैं
महाशिवरात्रि के अवसर पर दो दिन पूर्व गावो में सम्पर्क कर दूध की बुकिंग की जाती हैं, आस पास के क्षेत्र से गाय के दूध कों उचित मूल्य पर खरीदकर एकत्रित किया जाता, मित्र मंडल के सहयोग से 500 लीटर दूध की छाछ तैयार की जाती हैं ताकि किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं हो भक्तो कों ताज़ा छाछ मिले, मित्र मंडल ने बताया की इस कार्यक्रम की शुरुवात 25 वर्ष पूर्व नीलकंठ महादेव के यहां पर पानी पिलाकर शुरुवात की गईं, जिसके बाद लगातार दर्जीयों की बावड़ी स्थान पर पांडल लगाकर नियमित छाछ की सेवा दे रहें हैं।
बजरंग मित्र मंडल सेवा में जूटे
बजरंग मित्र मंडल द्वारा सुबह से ही छाछ की तैयारीयों में लग गए मित्र मंडल द्वारा राम परिवार व शिव पार्वती की तस्वीर स्थापित करते हुए महाकाल की झांकी भी लगाई गई, इसकी के साथ मंडल द्वारा छाछ तैयार करने में लगे गए, 500 लीटर दूध कों बिलोकर छाछ कों 10 ड्रम में तैयार किया, मंडल के सदस्यों द्वारा निर्धारित रूप रेखा के अनुसार छाछ व फल चॉकलेट बाटने में व्यस्त हो गए दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच करीबन 1000 हजार भक्तो कों छाछ वितरण की गई, साथ ही शीतल पेयजल की व्यवस्था भी रही, नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओ के लिए बजरंग मित्र मंडल द्वारा 5 हजार चॉकलेट व 10 क्विंटल फल वितरण किए गए ।
मुस्लिम समाज ने शोभायात्रा पर बरसाए फुल
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर में धूमधाम से मनाया गया, आयोजन समिति के द्वारा नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, वहीं, शोभा यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते जब कस्बे के जामा मस्जिद पहुंची तो मुस्लिम समाज के अंजुमन कमेटी के द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज द्वारा शोभा यात्रा में स्थित हिन्दू भाइयों पर पुष्प वर्षा गले मिल बधाई दी गई।