रोहित सोनी
आसींद । अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा के तहत बदनौर कस्बे में व्यापार संघ व रामभक्तों द्वारा कस्बे को जगमग रोशनी व साज-सज्जा व केशरिया रंग से रंग दिया व रावला चोक जैन मंदिर को भी रंगीन रोशनी व पुष्प से सजाया गया। मुख्य बाजार को तोरण द्वार व केशरिया सामियाना से सजाया गया। सोमवार प्रात चैत्र नववर्ष की तरह तिलक कर मिश्री,मकाना का प्रसाद वितरण किया गया। रेवन्त चोक से राम पँचायत की शोभायात्रा निकाली जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुची। कस्बा राममय हुआ जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। रत्नचोक में लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। मंदिरों में सुंदरकांड व महाआरती हुई व प्रसाद वितरण किया।