रोहित सोनी
बदनौर/आसींद। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आसींद में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बदनौर निवासी रुद्र प्रताप सिंह शक्तावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। 17 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और समर्पण से न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे उपखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में जिलेभर के प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही, लेकिन रुद्र प्रताप ने आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ऊंची कूद में कर प्रथम स्थान हासिल किया।
विद्यालय प्रशासन, खेल प्रशिक्षकों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने रुद्र प्रताप को इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि रुद्र प्रताप सिंह शक्तावत का यह चयन राज्य स्तर की बड़ी उपलब्धि है, जिससे क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।


