Homeभीलवाड़ाबदनोर क्षेत्र में पहुंचे हरिद्वार से आए श्री राम के रथ का...

बदनोर क्षेत्र में पहुंचे हरिद्वार से आए श्री राम के रथ का किया स्वागत

सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर क्षेत्र में सोमवार को गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा आए श्री राम जी के रथ का लोगों ने स्वागत किया वही गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित आज के युद्ध से जनहानि वेदर होते परिवार मनुष्य का दूषित चिंतन में नैतिक मूल्य के गिरावट आदि को कलयुग की प्रकाष्ठा कहा जा सकता है विश्व को इस मानस विनाश से बचने के लिए बसंत पंचमी 2026 तक समूचे राष्ट्र में एक मां अनुष्ठान चलाया जा रहा है जिसमें गांव-गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचा जा रहे हैं । इस दौरान बदनोर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनोर जयसिंहपुरा जरडू का खेड़ा किशनपुरा करमा का बाडिया बिच्छूदड़ा आदि गांव में श्री राम जी का रथ संकल्प पहुंचा इस दौरान बदनोर कस्बे के गायत्री नगर में गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा आए श्री राम जी के रथ का लोगों ने किया स्वागत किया और श्री राम जी का आशीर्वाद लिया ओर पुष्प अर्पित किए श्री राम जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया श्यामसुंदर सैन ने श्री राम जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर देवचंद चंदेल , हिंदू क्रांति दल के जिलाध्यक्ष श्रवण फुलवारी, रणजीत सिंह रावत, सुनील सिंह रावत,हरि प्रकाश फुलवारी आदि गम्मान्य लोग मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES