सांवरमल शर्मा
आसींद । वन विभाग ने वन्य जीव गणना 2024 की रिपोर्ट पेश करते हुए बताया की जीव गणना के लिए बदनोर क्षेत्र के दो वाटर पॉइंट पर वन्य कर्मियों ने 24 घंटे निगरानी की । वैशाख की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का प्रकाश अधिक होने के चलते वन्य जीव दिखाई देते हैं । वन्य जीव गणना में बदनोर के बारह तालाब में दो पैंथर दिखे । वही क्षेत्र मे पेंथर के साथ साथ,सियार लोमड़ी मोर बंदर, जंगली बिल्ली सहित 217 वन्य जीव कैमरे मे कैद हुए ।आसींद क्षेत्र के बदनौर के छाछल देव व बारह तालाब के पास दो वाटर पॉइंट बनाये गए ।