बदनोर । कस्बे में शनिवार को शहीद भगत सिंह क्लब व गांव के ग्रामीण और स्थानीय लोगों ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। इस अवसर पर उपस्थित शहीद भगत सिंह क्लब के सदस्यों और ग्रामीणो ने शहीद भगत सिंह जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर जयंती दिवस मनाया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि देश को आजाद कराने में क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की अहम भूमिका रही है। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को बंगा गांव पश्चिमी पंजाब के एक परिवार में हुआ था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान क्रांतिकारी हैं शहीद भगत सिंह। शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने अपनी देशभक्ति और साहस से अंग्रेजी शासन को चुनौती दी और अपने जीवन को देश के लिए समर्पित कर दिया। आज शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती पर उनके योगदान और वीरता को याद करना हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर शहीद भगत सिंह क्लब अध्यक्ष सहित ग्रामीण मौजूद रहें।