सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर क्षेत्र अम्बुजा फाउंडेशन राबड़ियावास द्वारा- कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान (SEDI ) जैतारण ” 18 से 35 आयु वर्ग के प्रतिभाशाली परंतु आर्थिक रूप से अक्षम युवाओं को देश के बढ़ते ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने हेतु *NSDC* पाठ्यक्रम के अनुसार 3 सर्वाधिक मांग वाली ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है । सुरेंद्र सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर उच्च स्तरीय प्रायोगिक लैब, वातानुकूलित वह स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित कक्षा कक्ष , RO का शीतल जल,महिला पुरुष के लिए पृथक वाशरूम , सीसीटीवी कैमरा वह वाईफाई युक्त कैंपस । सेफ्टी जूते, डांगरी , टी -शर्ट व प्रशिक्षण के दौरान दो समय की चाय आदि का शुल्क प्रशिक्षणार्थियों से नहीं लिया जाएगा । प्रशिक्षण के दौरान एक्सपोजर हेतु शोरूम एवं सर्विस सेंटर में विजिट करवाई जाएगी । प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को समय समय पर पारितोषित प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा । दूर दराज क्षेत्र से आने वाले आर्थिक रूप से अक्षम प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन की दर से प्रशिक्षण उपरांत किराया भत्ता संस्थान द्वारा दिया जाएगा । ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आपार संभावनाओं के चलते सुनिश्चित रोजगार प्रदान किया जाएगा । सहयोग राशि के रूप में प्रशिक्षणार्थी को मात्र ₹1000 एकमुस्त जमा करवाने होंगे । प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थी की90%से अधिक उपस्थिति अनिवार्य है । उपलब्ध कोर्सेज की आधिकारिक जानकारी , संपर्क सूत्र , शैक्षणिक योग्यता आदि संलग्न पैंफलेट में निहित है ।