सांवर मल शर्मा
बदनोर । पाटन गांव में करीब 20 दिन पूर्व ग्रामीणों ने बालाजी मंदिर के पास चंबल लाइन टूटने की जानकारी चंबल विभाग को दी गई विभाग ने टूटी लाइन को दुरुस्त करने के लिए 5 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया लेकिन बात भी ना तो टूटी लाइन दुरुस्त हुई ना ही गड्ढे को भरा गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जहां गड्ढा खोदा गया गांव की मुख्य सड़क है जहां से रात दिन सैकड़ो वाहनों का आना-जाना रहता है पास ही बालाजी का मंदिर है दर्शन के लिए श्रद्धालुऔं आते जाते रहते हैं गड्ढे के वहां लाइट भी नहीं है हरदम लोगों को गड्ढे में गिरने का डर रहता अनेक बार चंबल विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं अधिकारी वही मेंन रोड मंदिर के पास घरों में 80 से 90 कनेक्शन हो रखें नलों में गुदला पानी आता है जिसे पीने को मजबूर है लोग ।