रोहित सोनी
आसींद । आसींद के निकटवर्ती गांव बदनोर में बजरंग कॉलोनी नया बाजार में मंगलवार देर रात एक पैंथर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण मनस्वी देवी ने बताया कि देर रात को आबादी क्षेत्र में पैंथर आया जिसको ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि रामदेव जी की मंगरी पर 3 दिन से पैंथर की आवाजाही हो रही है ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग की टीम रामदेव जी की मंगरी पर पिंजरा लगावे। आपको बता दे की इन क्षेत्रों में काफी मात्रा में खदाने संचालित है जहां खदान का मलबा डंपिंग किया जाता है। इसी के चलते पैंथर खदान की डंपिंग में निवास कर रहे है। जिसके चलते पैंथर आबादी क्षेत्र में भोजन की तलास में घुस रहे है। पैंथर को देखने के बाद ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने पैंथर की सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि वैसे तो पैंथर जंगलों में रहते हैं लेकिन भोजन की तलाश में कई बार पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं। बदनोर उपखंड क्षेत्र में कई बार पैंथर जंगल में भेड़-बकरियों को अपना निवाला बना चुके हैं । ऐसे में ग्रामीणों व पशुपालकों में भी भय का माहौल बना हुआ है।