सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सोमवार को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सवाईपुर क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बड़ला गांव में 2500 दीपकों से गांव के पांचो मंदिर जगमगा उठे, बड़ला व सातोला का खेड़ा में चारभुजा नाथ मंदिरों पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया, कार्यक्रम प्रभारी किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि सातोला का खेड़ा में शोभायात्रा निकाली गई, इसके बाद छप्पन भोग के दर्शन किए गए, तत्पश्चात महा आरती की गई, वही भजन मंडलियों द्वारा भक्ति में भजनों की प्रस्तुति दी, छप्पन भोग की महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । भगवान वैष्णव ने बताया की गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े के साथ कलश यात्रा व चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकाली गई, महा आरती की गई, छप्पन भोग का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया, संध्याकालीन समय में 2500 दीप जलाकर दीपक सब मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की । वही पक्षी ग्राम चावंडिया, ढ़ेलाणा, बनकाखेड़ा गांवों में भी चारभुजा नाथ की शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली गई, महा आरती के बाद प्रसादी का भोग लगाकर वितरण की गई, मंदिरों पर दीपक जलाए और आतिशबाजी की, इस दौरान जय श्री राम, जय हो राम लला, जय हनुमान आदि जयकारों की गुंज थी, क्षेत्र का हर गांव अयोध्या की तरह सजाया गया।।