बड़लियास में रविवार को कावड़ यात्रा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में रविवार 20 जुलाई को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, यह कावड़ यात्रा चंवरा के हनुमान जी के यहां से प्रारंभ होगी । सखी मित्र मंडल के द्वारा आयोजन किया जाएगा । सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में मुख्य बस स्टैंड पर बालाजी की बगीचे में स्थित शिवालय पर कावड़ यात्रा के जल से अभिषेक किया जाएगा, इसी को लेकर रविवार 20 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे चंवरा के हनुमान जी के यहां से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए बालाजी की बगीची में पहुंचेगी, जहां कावड़ के जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा, सखी मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा कावड़ यात्रा की तैयारी की जा रही है ।।