Homeभीलवाड़ाबागेश्वरधाम सरकार के पहली बार भीलवाड़ा आगमन को लेकर उत्साह का माहौल,...

बागेश्वरधाम सरकार के पहली बार भीलवाड़ा आगमन को लेकर उत्साह का माहौल, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से 6 नवम्बर से श्री हनुमन्त कथा

भीलवाड़ा, 29 अक्टूबर। विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के अभी धर्मनगरी भीलवाड़ा की धरा पर उनके पावन कदम पड़े भी नहीं है लेकिन उससे पहले ही हर तरफ माहौल में उत्साह का नजारा है हर कोई उनके दर्शन पाने को आतुर नजर आ रहा है। बागेश्वरधाम सरकार के मुखारबिंद से छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में 6 से 10 नवम्बर तक श्री हनुमन्त कथा का आयोजन तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड कथास्थल होने जा रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। पांच दिवसीय आयोजन के तहत 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। श्री हनुमन्त कथा से पूर्व 5 नवम्बर को शाम 4 बजे दादीधाम मंदिर से कथास्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। कथास्थल पर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। लाखों श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य डोम बनाए जा रहे है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है। कथा आयोजन समिति के संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया कि आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए विभिन्न खण्डो के लिए प्रवेश व निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कथास्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले चुके है ओर उनकी ओर से दिए गए निर्देशों व सुझावों के अनुरूप व्यवस्था आयोजन समिति कर रही है। बागेश्वरधाम सरकार के प्रतिनिधि भी भीलवाड़ा आकर तैयारियों का जायजा ले चुके है। कथा आयोजन को लेकर भीलवाड़ा में भक्तों में उत्साह का माहौल है। कथा आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल,संरक्षक त्रिलोकचंद छाबड़ा, प्रकाशचन्द छाबड़ा, महावीरसिंह चौधरी,कैलाशचन्द्र कोठारी, उमरावसिंह संचेती, सम्पतराज चपलोत, महासचिव श्यामसुंदर नौलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, उपाध्यक्ष कैलाशचन्द्र योगेश लड्ढा, चितवन व्यास, नवनीत सोमानी, राधेश्याम बहेड़िया, बनवारीलाल मुरारका, दिनेश नौलखा, दिनेश बाहेती, सचिव हेमेन्द्र शर्मा, सहसचिव राजेन्द्र कचोलिया, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट व धर्मराज खण्डेलवाल सहित समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। आयोजन में सम्मानित अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी एवं नगर निगम महापौर राकेश पाठक होंगे। आयोजन समिति में सम्मानित सदस्य के रूप में छोटी हरणी निवासी तेजसिंह पुरावत, देवीलाल जाट, राजेन्द्रसिंह भाटी व देवीलाल गुर्जर को शामिल किया गया है। कथा श्रवण के लिए भीलवाड़ा जिले के साथ शाहपुरा, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों से भी भक्तों की भीड़ उमड़ने के आसार है। इसके दृष्टिगत पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। हनुमन्त कथा श्रवण एवं दिव्य दरबार के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुजनोें को श्रेष्ठ सुविधाएं मिले इसके लिए आयोजन समिति के पदाधिकारी जुटे हुए है। कथास्थल पर भक्तों के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे है। कथा के बारे मंे अधिकाधिक लोगों को सूचना मिल सके इसके लिए शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रमुख चौराहों व मार्गो पर भव्य होर्डिंग बैनर लगाए जा चुके है।

*आशीष पोरवाल*
संयोजक
श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति,भीलवाड़ा
मो.9252444840

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES