गुरला:- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाघपुरा ब्लाक सहाड़ा में 15 नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक माल्यार्पण करके स्वागत कार्यक्रम किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि जसवंत सिंह आसोलिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईईओ दिलीप सिंह चुंडावत,विशिष्ट अतिथि विनोद बुलीवाल,रामचंद्र सिरवी,जगदीश सिरवी,भैरु लाल ओड,नारायण सिरवी,नारायण ओड,गोमाओड,रतन ओड आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भामाशाहों ने चारदीवारी निर्माण व विद्यालय विकास में सहयोग हेतु 63000 रुपए घोषणा की, इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेशचंद्र रेगर,ललित कुमार सामलोट,श्रीमती मैना सुवालका उपस्थित रहे।