रायपुर 2 नवंबर । आरपीएससी द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 में रामेश्वर लाल कुमावत का हिंदी विषय से 373 रैंक से चयन होने से पूरे रायपुर तहसील का नाम रोशन किया। यह वर्तमान में खूटियां में अध्यापक के पद पर कार्यरत है।इन्होने पूर्व में भी 4 भर्तियों में बाजी मारी थी पोस्टमैन 2012 ,थर्ड ग्रेड 2012 राजसमंद, थर्ड ग्रेड 2013 भीलवाड़ा , यू जी सी नेट 2020। इनको शिक्षा जगत में अब तक 10 पुरस्कार भी विभिन्न लेवल पर मिल चुके है।इनका कहना है की लक्ष्य रखकर नियमित अध्ययन करे तो बेहतरीन सफलता हासिल हो सकती है।