पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बागौर बस स्टैंड पर शुक्रवार को किराए के विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में पोहा ठेला संचालक रामप्रसाद माली गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल रामप्रसाद दिव्यांग हैं। बता दें कि ठेला लगाने की जगह के किराए को लेकर दुकान मालिक लादू लाल शर्मा और ठेला संचालक रामप्रसाद माली के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लादू लाल शर्मा ने रामप्रसाद पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल रामप्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागौर पहुंचाया, जहां घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद दोपहर 12 बजे उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया,जहां घायल का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भंवर लाल पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लादू लाल शर्मा को हिरासत में ले लिया है। थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस घटना का मुख्य कारण किराए को लेकर चल रहा विवाद ही था।


