Homeभीलवाड़ाबागरिया समाज के लोगों ने एएसपी गंगापुर के नाम दिया गया

बागरिया समाज के लोगों ने एएसपी गंगापुर के नाम दिया गया

गंगापुर – विधानसभा क्षेत्र सहाड़ा में अशांति फैलाने हेतु कुछ लोगों ने भैंसा की जगह गाय का नाम लेकर बागरिया समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर के नाम पर ज्ञापन सोपा गया। समाज के लोगों की एक बैठक गंगापुर में आयोजित हुई। ज्ञापन में एडवोकेट पूनमनाथ सपेरा प्रदेशाध्यक्ष दलित घुमंतू अधिकार मंच राजस्थान, गीता बागरिया प्रदेश अध्यक्ष बागरिया समाज,मदनलाल बागरिया,रणजीत बागरिया प्रदेश उपाध्यक्ष व समाज के लोग उपस्थित थे।
ज्ञापन में बताया गया कि आज से करीब 3 माह पूर्व नवरात्रि के समय खंडेल गांव के बागरिया समाज के लोगों ने माता की पूजा हेतु भैसा चढ़ाया गया था उसका किसी व्यक्ति ने गलत वीडियो वायरल कर दिया।उसको लेकर कुछ लोगों ने उक्त वीडियो को गाय का नाम लेकर क्षेत्र में अशांति व्यवस्था बना रहे हैं। उसको लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन से बागरिया समाज के लोगों ने निवेदन किया कि गाय हमारी माता है हम गाय को नहीं मारा है वह भैंसा था एवं जिसने भी इस वीडियो को वायरल किया है उसके विरुद्ध कार्यवाही करें हमें कोई आपत्ति नहींहै। परंतु निर्दोष लोगों के घर उजाड़े जा रहे हैं घरों में आग लगाने की धमकियां दी जा रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES