भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरणा ,संरक्षिका भामाशाह साधना भण्डारी ,एवं अध्यक्ष किरण बाफ़ना ने भीलवाड़ा सिटी कोतवाली में थाना अधिकारी राजमाल सिंह एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह चारण कों कुमकुम तिलक करके राखी बाधकर राखी का पर्व मनाया । Asi मदन सुथार पुलिसकर्मी मुकेश प्रजापत चंद्रभान सिंह एवं उपस्थित सभी पुलिसकर्मी एडवोकेट क्वींस उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया ,अनीता सिसोदिया ,सह कोषाद्यक्ष सपना जैन, कार्यकारिणी सदस्य योगिता सुराना सदस्य ममता बोथरा ,श्रेया बाफ़ना ,अर्पिता मुरडिया सीमा जैन , पुष्पा जैन ,शीतल सोनी , रेखा शर्मा ने राखी बाँध कर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सभी भाइयों के लिए लंबी आयु स्वस्थ की दुआ की । महावीर इंटरनैशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरणा एवम् अध्यक्ष किरण बाफ़ना ने बताया की शान्ति एवं क़ानून व्यवस्था में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है भीलवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं सचिव बीना जैन ने सभी पुलिसकर्मी भाइयों को धन्यवाद देते हुए बताया कि इसी तरह आप सब शौर्य बल से भारत एवं भारतवासी की रक्षा करते रहे सभी पुलिसकर्मी ने सभी बहनों को भरोसा दिलाया कि वह हमेशा देश एवं बहनों की सेवा इसी तरह करते रहेंगे ।