बहतुकला थाना पुलिस ने नाबालिग लडकी को किया दस्तयाब
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/बहतुकला थाना पुलिस ने घर से भागी एक सत्रह वर्षीय नाबालिग लडकी को दस घंटे में दस्तयाब कर दिया और बाल सुधार गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एक गांव की सत्रह वर्षीय नाबालिग लड़की रविवार अल सुबह अपने परिवार जनो को नींद में छोड़कर घर से निकल गई। बाद में परिवार जनो ने लड़की को इधर उधर तलाश किया। लेकिन बालिका नहीं मिली इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने टीम गठित कर बालिका को तलाशना शुरू कर दिया। और देर शाम बालिका को भरतपुर से दस्तयाब कर लिया। बालिका गांव से अलवर पहुची और वहां से ट्रेन में बैठकर मथुरा होती हुई
भरतपुर पहुंच गई।