पवन बावरी
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले स्थित मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में एक बहू ने ससुर पर बलात्कार का आरोप लगाया तो आहत होकर ससुर ने आत्म हत्या कर ली । मृतक के परिजनों का कहना है कि लंबे समय से पुत्र वधू और उनके परिवारजन इन्हें लंबे समय से परेशान कर रहे थे बलात्कार आरोप लगाने की धमकी दे रहे थे इससे आहत होकर सेलफोस खा लिया जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जिसकी मंगलवार देर रात मौत हो गई। मृतक संपत लाल जाट की पुत्रवधू और उसके परिवार जनों द्वारा संपत लाल पर लगातार बलात्कार का आरोप और उन्हें प्रताड़ित करने की घटना सामने आई है जिसे आहत होकर मृतक संपत लाल ने सेल्फोस की गोली खाकर आत्महत्या कर ली । जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने पुत्रवधू और उनके परिवार जनों पर आरोप लगाया कि लगातार संपत लाल को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे और बलात्कार का आरोप लगाकर उम्र कैद की सजा की धमकी दे रहे थे जिसके कारण उन्हें समाज में भी बदनामी का सामना करना पड़ा। संपत ने खेत पर सेल्फोस खा लिया जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। परिजन ओमप्रकाश जाट ने कहा कि हालत बिगड़ते समय मृतक ने कहा कि बदनामी वह सहन नहीं कर पाए जिसके कारण यह बड़ा कदम उठाया हैं। मांडलगढ़ थाने के एसआई राम सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मृतक की पुत्रवधू और उनके परिवार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।