ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/बहुजन समाज पार्टी चित्तौड़गढ़ द्वारा गृह मंत्री के बयान के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि 18 दिसंबर को पार्लियामेंट में संविधान के 75 साल होने के अवसर पर सदन में संविधान पर जो चर्चा चल रही थी इस मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी की बहुजन समाज पार्टी कडी निंदा करती है और यह मांग करती की अमित शाह को तुरंत अपने द्वारा की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनके इन शब्दों से करोड़ों बाबा साहब के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची, वरना यह साबित हो जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के नेताओं की मानसिकता व सोच पूरी तरह जातिवादी है और ना तो यह संविधान में विश्वास रखते हैं और ना ही दलित समाज के प्रति उनकी मानसिकता बदली है और भाजपा भी जिस तरह कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया उसी राह पर है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बदौलत दलित मुस्लिम पिछड़ों का महिलाओं को सम्मान से जीने का हक और अधिकार मिला है किसी के हो ना हो बाबा साहब दलितों के भगवान है।
ज्ञापन में देने में प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा अलाउद्दीन खा जिला अध्यक्ष अमीनुर पठान जिला सचिव गंगाराम मेघवाल उपाध्यक्ष रतन सालवी महासचिव युसूफ खान कोषाध्यक्ष कमल मीणा महिला विंग पूजा नायक मोखमपुरा प्यारी बाई पूरन मेघवाल राजू नायक कमलेश खटीक रफीक मोहम्मद मोहम्मद हुसैन बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कारण कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, जिला प्रभारी बालु नायक, अल्लाउद्दीन, जिलाध्यक्ष हमीनूरखां पठान, जिला सचिव गंगाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष रतन सालवी, महासचिव युसुफ खान, कोषाध्यक्ष कमल मीणा, महिला विंग पूजा नायक, प्यारीबाई व बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण आदि मौजूद थे।