बैरवा समाज की बैठक संपन्न
10 मार्च को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा होगा अनावरण
–> कार्यक्रम में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा
महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट . स्मार्ट हलचल/लघु पुष्कर मांडकला सरोवर तट पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को बेरवा समाज की बैठक समिति अध्यक्ष रामजी लाल बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई , समिति अध्यक्ष रामजी लाल बेरवा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से 10 मार्च को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण करने का निर्णय लिया गया । साथ ही बताया कि प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे । समिति अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समाज ने मांडकला में तैयारियां शुरू कर दी है । बैठक में श्योजीराम , लादू लाल ,कमलेश ,गिरिराज, रामगोपाल सहित अन्य समाज के लोग मौजूद रहे ।
ये होंगे कार्यक्रम में शामिल : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ,देवली-उनियारा विधायक हरिश्चंद्र मीना , सीएल प्रेमी बूंदी, विधायक जितेंद्र गोठवाल खण्डार ,लालाराम बैरवा शाहपुरा, राधेश्याम बैरवा अटरू, विक्रम बंशीवाल सिकराय ,।


