माल वाहन सीज,एक गिरफ्तार, तस्कर फरार!
( शीतल निर्भीक ब्यूरो)
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|उत्तर-प्रदेश के बलिया जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरिया थाना पुलिस को सोमवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 16 लाख 75 हजार से अधिक की अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप वाहन पकड़ी है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर और क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। थाना बैरिया के उपनिरीक्षक श्याम प्रकाश मिश्र अपनी टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शोभाछपरा की ओर से एक अशोक लीलैंड पिकअप तेज रफ्तार में आती दिखाई दी।
पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन मोड़कर भागने लगा। तुरंत सूचना चौकी जयप्रकाश नगर के उपनिरीक्षक मयंक कुमार को दी गई, जिन्होंने गोवर्धन पर्वत मंदिर के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख चालक ने पिकअप रोक दी, लेकिन उस पर सवार एक व्यक्ति कूदकर अंधेरे में भाग निकला। पुलिस ने चालक को मौके से पकड़ लिया, जिसकी पहचान चन्दन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी तपनी, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में हजारों पेंटी अवैध शराब बरामद हुई।बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 16 लाख,75 हजार,200 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शराब से लदी पिकअप (UP-60CT-2794) को भी जब्त कर लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि यह शराब वेदांस केडिया, बलिया के जलालपुर स्थित राजधानी रोड से लादकर बिहार ले जाई जा रही थी। उसने की बड़े शराब तस्करों के इस धंधे में शामिल रहने का खुलासा किया है।ये लोग शराब को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बैरिया में आबकारी अधिनियम की धाराओं 60(1)/63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए चन्दन सिंह यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक श्याम प्रकाश मिश्र, उपनिरीक्षक मयंक कुमार, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल विजय कुमार यादव व विनयम विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस टीम की इस बड़ी सफलता से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।


