मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।अखिल राजस्थान बैरवा समाज ने त्रिवेणी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष शंकर लाल खाचरोल,मुख्य अतिथि अभय सिंह बैरवा CID इंस्पेक्टर नई दिल्ली,हनुमान बदाम(कवि) टोंक,दुर्गा लाल भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा,जगदीश खाचरोल CR,चांदमल जी CHO थल संचालन गोपाल लोदवाल कल्याणपुरा आदि सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में समाज के वक्ताओं ने अपने विचार रखे।समाज में व्याप्त कुरीतिया मिटाने एवं शिक्षा पर जोर दिया हैं।