Homeभीलवाड़ाबैरवा समाज द्वारा बंक्यारानी माता आमेसर के सराय में धूमधाम से मनाई...

बैरवा समाज द्वारा बंक्यारानी माता आमेसर के सराय में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

सांवर मल शर्मा

आसींद । भीलवाडा जिले के आसींद उपखंड मुख्यालय के बंक्याराणी माताजी मंदिर परिसर में बैरवा समाज द्वारा मेवाड -बदनोरा चौखला के लोगों द्वारा धूमधाम से रविदास जयंती मनाने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता हुरडा के पूर्व प्रधान केदार मल बैरवा ने की। समारोह के मुख्य अतिथि आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला थें। संत रविदास के चरणों में नमन करते हुए विधायक जबर सिंह सांखला ने कहा की जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं होगा इसलिए समाज के सभी लोगों को शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए , शिक्षा शेरनी का दूध है ,जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा ।

इस अवसर पर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा है संत रविदास के दिए गए उपदेशों को अपने जीवन में अंगीकार करने की जरूरत है तभी हमारा जीवन सफल होगा । इस अवसर पर सांखला ने बंक्यारानी सराय पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। समारोह के अध्यक्ष केदारमल बैरवा ने कहा की हमारे समाज शिक्षा में बहुत बहुत कमी है इसलिए हमें शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए न की अन्य खर्चो पर । समाज फैली हुई कुरुतियों को समाप्त करके, हर घर में शिक्षा की ओर आगे बढ़ाना है ताकि समाज में फैली हुई भ्रांतियां अपने आप खत्म हो जाएगी । इस अवसर पर बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और कहा है कि जो आज हमारे समाज को जो हासिल हुआ वह बाबासाहेब अंबेडकर की देन है इसलिए बाबा साहेब की आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना है।

आसींद हुरडा के भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंतसिंह राठौड़ ने छुआछूत को मानवता के लिए कलंक बताया और कहा है कि हमें समय के साथ चलना चाहिए और पढ़ लिखकर बाबासाहेब अंबेडकर एवं संत रविदास के आदर्शों को अपने जीवन में अंगीकार करके जीवन को सफल बनाए । बाबासाहेब द्वारा लिखा गया संविधान आज भी प्रासंगिक है जिसका संपूर्ण भारत अनुसरण करता है इसलिए पढ़ लिखकर, महान बनने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भेरूलाल पराशर, रामलाल खटीक, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश गढवाल श्यामलाल राठी , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भंवरनाथ योगी ,भोमाराम जाट , भूपेंद्र सिंह राठौड़ गुलाब रबारी मांगू रबारी सुरेश पारीक कृष्ण गोपाल शर्मा गोवर्धन मेघवंशी पारस तेली, श्याम लाल वकील,डॉक्टरभीमराव अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष कन्हैयालाल बेरवा जीवार,बालुराम जीवार, रघुनाथ कासोरिया, नंदराम झांतला, भंवर उपरेडा, नानुराम कांवलास, अशोक आसींद, भूरालाल पन्ना लाल लुहारिया, गोमालाल कबराड़िया, जमनालाल मानसिंह जी का खेड़ा, सोहनलाल केरिया खेड़ा, हजारी लाल रुपाहेली खुर्द, गोपाल लाल डाबला, रामदेव बिलिया, गोपाल परडोदास, श्रवण लाल,देवीलाल ,राधेश्याम आमेसर सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन हरदेव बैरवा रुपाहेली खुर्द ने किया। अंत बैरवा समाज कमेटी के अध्यक्ष भैरु लाल सोडार सहित कमेटी के सदस्यों ने भीमराव अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष कन्हैयालाल बेरवा जीवार,बालुराम जीवार, रघुनाथ कासोरिया, नंदराम झांतला, भंवर उपरेडा, नानुराम कांवलास, अशोक आसींद, भूरालाल पन्ना लाल लुहारिया, गोमालाल कबराड़िया, जमनालाल मानसिंह जी का खेड़ा, सोहनलाल केरिया खेड़ा, हजारी लाल रुपाहेली खुर्द, गोपाल लाल डाबला, रामदेव बिलिया, गोपाल परडोदास, श्रवण लाल,देवीलाल ,राधेश्याम आमेसर सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन हरदेव बैरवा रुपाहेली खुर्द ने किया। अंत बैरवा समाज कमेटी के अध्यक्ष भैरु लाल सोडार सहित कमेटी के सदस्यों नेसमारोह में आयें हुए अतिथियों का का स्वागत एवं अभिनन्दन करते आभार व्यक्त किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES