पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सिटी कंट्रोल रूम के पिछवाड़े स्थित बाजार नंबर दो में मंगलवार अल सुबह बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। हीरा ट्रेडर्स नामक दुकान के ताले तोड़कर एक अज्ञात चोर ढाई लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया। दुकानदार किशोर गुरनानी ने कोतवाली थाने में बताया कि में सुबह करीब मंगलवार सुबह 6 बजे अपनी दुकान हीरा ट्रेडर्स बाजार नंबर 2 पहुंचा,तो मेरी दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे ,अंदर जाकर कैमरे चेक किए तो सुबह करीब 5:15 बजे एक युवक दुकान के बाहर पहुंचा और ताले तोड़कर अंदर घुस गया। वह करीब 20 मिनट तक दुकान में रुका और वहां गल्ले में रखी करीब 2.50 लाख की नकदी पर चूरा कर ले गया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। दुकान मालिक गुरनानी ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने फुटेज और अन्य सूत्रों के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।


