जयपुर/भीलवाड़ा । बजरी माफिया से मिलीभगत को लेकर प्रदेश में थाना प्रभारियों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया । बजरी माफिया से मिलीभगत पर 5 थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है और उन्हें निलंबित किया गया है । वही 6 थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है । यह कार्यवाही DGP राजीव शर्मा के निर्देश पर हुई है । पुलिस विजिलेंस ब्रांच ने डिकॉय ऑपरेशन चलाया था जिसमे अवैध बजरी खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर एक्शन लेते हुए पांच थानाधिकारी सस्पेंड हुए है और 6 थानाधिकारी को लाईन हाजिर किया है । यह ऑपरेशन 18 व 19 दिसम्बर को थाना क्षेत्रों में किया गया था । जानकारी के अनुसार जयपुर के शिवदासपुरा, टाेंक के पीपलू, बरौनी थाना, अजमेर के पीसांगन, धाैलपुर के कोतवाली थानाधिकारी पर गाज गिरी है पांचों थानों के थाना इंचार्ज को किया निलम्बित कर दिया है। भीलवाड़ा के गुलाबपुरा,कोटा के कुन्हाडी और नांता, दौसा के लालसोट, चित्तौड़गढ़ के गंगरार, जोधपुर के लूणी थानाधिकारियों को लाइन हाजिर किया है । कार्य में अनियमितता मिलने के बाद 11 पुलिस थानों के 15 पुलिसकर्मियों को मिलेगी अब चार्जशीट मिलेगी ।













