मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र के पीपली गांव में बजरी माफियाओ को बजरी परिवहन करने से रोका तो माफियाओं ने सरपंच को धमकी दे दी।अब तक बजरी माफियाओ एवं ग्रामीणों की झड़प कई जगह पर हो चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली गांव में सामने आया है जहां बजरी माफियाओं ने सरपंच को बजरी परिवहन करने से रोकने एवं ट्रैक्टर पकड़े जाने पर नुकसान की भरपाई की वसूली करने तक की धमकी दी गई हैं सरपंच जगदीश चंद्र जाट ने बजरी माफियाओं पर आरोप लगाया है कि पीपली गांव से गुजर रही बनास नदी से बड़ी मात्रा में बजरी का दोहन किया जा रहा है।रात दिन बजरी के डम्पर व ट्रैक्टर बजरी भरकर जा रहे है उन्हें बजरी दोहन व परिवहन करने से मना करने पर बजरी माफियाओं ने धमकी दी है कि अगर हमारे वाहन पर पुलिस या अन्य कोई कार्रवाई हुई तो उसका हर्जाना हम तुमसे वसूल करेंगे।सरपंच ने कहा है कि पुलिस थाने में उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और दो बजरी माफियाओं द्वारा आपस की हुई बातचीत में धमकी देने की सारी रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल फोन में सेव है।अगर बजरी माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सरपंच के नेतृत्व में पूरे गांव के लोग प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
इनका कहना है पिपली सरपंच ने थाने में फोन कर शिकायत दर्ज करवाई है अगर ऐसा कोई मामला है तो जांचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी विवेक हरसाना,पुलिस थाना मंगरोप













