Homeभीलवाड़ाबजरंग दल बदनोर की बैठक सम्पन्न हुई

बजरंग दल बदनोर की बैठक सम्पन्न हुई

सांवर मल शर्मा
बदनोर । बजरंग दल बदनोर की बैठक आंजन धाम मंदिर में संपन्न हुई , बैठक में आने वाले धार्मिक पर्व को लेकर चर्चा हुई । आने वाली 14 जनवरी को गांव बड़ाछ में दण्ड दीक्षा कार्यकर्म होगा । जिसमें बड़ाछ, खनियाज,शीतला का चोड़ा आदि आस पास के बाडिया शामिल होगे । 19 जनवरी को गांव जय सिंह पूरा , गायत्री नगर, जेतगढ़ भेरूखेड़ा,, आस पास के बढ़िया, शामिल होगे ओर 26 जनवरी को गांव सबल सागर, जरडू खेड़ा, कुमलई रातडिया, नार मगरा, भूडेला गांव शामिल होगे, बदनोर प्रखण्ड का बहुत जल्द बड़ा कार्यक्रर्म होगा । बैठक में जिला संयोजक आशीष, विपिन राठौड़ गुलाबपुरा, प्रखंड संयोजक सरदार सिंह , सह सयोजक वीरेंद्र सिंह, पवन चंदेल दिनेश माली ,नरेंद्र सैनी, नन्द किशोर माली,मनोज,दिलीप ,लोकेंद्र,सुनील , पुखराज, राजेंद्र, विक्रम, दिनेश, विजय,आदि सदस्य शामिल हुए ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES