Homeभरतपुरविहिप बजरंग दल द्वारा बाजार में दीपक और हनुमान चालीसा का किया...

विहिप बजरंग दल द्वारा बाजार में दीपक और हनुमान चालीसा का किया वितरण

Bajrang Dal Hanuman Chalisa

ओम प्रकाश वर्मा धौलपुर

स्मार्ट हलचल/धौलपुर आज विहिप बजरंग दल के द्वारा धौलपुर शहर की प्रमुख मार्गों पर सभी व्यवसाईयों को पांच दीपक और एक हनुमान चालीसा भेंट की गई कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह जितेंद्र एवं श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा समिति के यात्रा संयोजक राघवेंद्र जादौन उर्फ बेबी जादौन पूर्व चैयरमेन एव रामप्रसाद बघेल महेश राजावत जिला संयोजक मनोज सोनी सह सयोंजक नरेश के हाथों राम जी के चित्र पर माल्या अर्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने महात्मानंद की बगीची से प्रत्येक दुकान पर दीपक वितरित करते हुए पुराना शहर जगन टॉकीज लाल बाजार सब्जी मंडी हनुमान तिराहा होते हुए सन्तर रोड पर दीपक वितरित किये बजरंग दल जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि बड़े ही हर्ष का विषय हैं कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 को राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे इसको लेकर आज हमारे द्वारा 10000 दीपक और 1500 हनुमान चालीसा वितरित की गई हैं प्रखण्ड सयोंजक रविन्द्र ने बताया कि धौलपुर नगर में 22 जनवरी को सभी राम भक्त दीपावली की तरह मनाएंगे सभी मंदिरों पर रामायण सुन्दरकाण्ड पाठ भजन कीर्तन किये जा रहें हैं इस दिन को सभी रामभक्त मिलकर मनाएंगे दीपक वितरण कार्यक्रम में विहिप गौ संवर्धन प्रमुख चंद्रप्रताप धाकरे जिला मिलन प्रमुख दीपक पचौरी प्रखण्ड सयोंजक रविन्द्र प्रजापति कान्हा माहौर नवल अभिषेक निषाद प्रवीण हिन्दू अभिषेक जगा नितिन माहौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES