बदनोर। रामनवमी के उपलक्ष में बजरंग दल बदनोर प्रखंड की बैठक जैतगढ़ समिति के खंड भेरू खेड़ा देवनारायण मंदिर में संपन्न हुई जैतगढ़ समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें जिला सुरक्षा प्रमुख सरदार सिंह व बदनोर प्रखंड अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं बदनोर नगर संयोजक श्याम गुर्जर की उपस्थिति में नवीन पदाधिकारी को पदभार ग्रहण कराया जिसमें ओमप्रकाश गुर्जर भेरू खेड़ा को संयोजक का दायित्व दिया गया एवं बैठक में संगठन मैं आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई एवं हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई, बैठक संपन्न होने के बाद में देवनारायण मंदिर में सभी नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया बैठक में जैतगढ़ सरपंच महावीर सिंह भी उपस्थित रहे। नवीन कार्यकारिणी मेँ सहसंयोजक राहुल गुर्जर,मंत्री पिंटू गुर्जर,गौ रक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर भेरू खेड़ा, सह गोरक्षा प्रमुख कैलाश जी गुर्जर जैतगढ़, विद्यार्थी प्रमुख कैलाश जी चौहानों का बाडिया, सह विद्यार्थी प्रमुख अंबालाल चौहानों का बाडिया, अखाड़ा प्रमुख राधे कृष्ण, सह अखाड़ा प्रमुख नंदलाल को दायित्व दिया गया।