शाहपुरा में महलों के चौक से रामद्वारा तक दौड़ी युवा ऊर्जा, सीओ बिश्नोई व सीताराम बाबा ने किया शुभारंभ
शाहपुरा।स्मार्ट हलचल|विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल द्वारा संस्कार सप्ताह के तहत रविवार को “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई एवं सीताराम बाबा ने भगवा ध्वज दिखाकर किया। दौड़ महलों के चौक से प्रारंभ होकर रामद्वारा पर समाप्त हुई।इस अवसर पर नगर व आसपास के क्षेत्र के अनेक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशामुक्त समाज और सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया कि “नशामुक्त युवा—विकसित भारत” के ध्येय से चितौड़ प्रांत के सभी जिलों में एक साथ यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़, प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख रामेश्वर लाल धाकड़, हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह राणावत, उपाध्यक्ष नरेश व्यास, मंत्री महावीर कहार, सह मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल, सह संयोजक सुरेश कुमावत, गोरक्षा प्रमुख प्रकाश कहार, नगर सह संयोजक अजय विक्रम सिंह, खंड संयोजक किशन वैष्णव, कमलेश, पूर्व प्रखंड संयोजक महेंद्र रायका, पूर्व मंत्री मुकेश सेन, पूर्व जिला संयोजक ललित गुजर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, राजेंद्र बोहरा, खुशीराम आचार्य, पार्षद मोहन गुजर, तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विकास मुंदड़ा और लोकेश कहार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


