बून्दी – स्मार्ट हलचल|सिटी कोतवाली बुन्दी में मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन दिया गया। अफसरशाही के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं वह हिन्दू समाज के कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया।यह जानकारी बूंदी जिला सह संयोजक दिनेश राठौर ने दी। कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र में स्थित खेड़ा रामपुर गांव में आयोजित आदर्श रामनवमी दशहरा मेले में धार्मिक मंच पर पुलिसकर्मियों के सामने सरेआम असामाजिक तत्व जिहादियों द्वारा महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की जा रही थी और भगवान भैरव जी के भजन पर अश्लील नृत्य किया जा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोका तो शराब के नशे में नेताओं ने जान से मारने की धमकी दी। कैथून थानाधिकारी ने पुलिसकर्मियों की नाकामी छुपाते हुए समीर मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर ही झूठा मुकदमा दर्ज किया। अतः इस प्रकार की अफसरशाही का विरोध करते हुए मांग करते हैं, कि ऐसे गैर जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही करें अन्यथा बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर प्रांत तक “गिरफ्तार करो” अभियान चलाएंगे। ज्ञापन कर्ता की जिम्मेदारी बूंदी नगर संयोजक राजन पालीवाल ने ली उनके समर्थन में नगर सह संयोजक कुणाल सिंह वह नरेन्द्र कुमार सैनी, नगर गौ रक्षा प्रमुख बद्री विशाल बैरागी, अन्य कार्य कर्ता शामिल रहे , नवनीत सिंह सिद्धू, तेजपाल गुर्जर, सरजीत गुर्जर, विजय धाकड़, लोकेश धाकड़, शेलू धाकड़, संदीप ,लोकेश सैनी, महावीर, संजय टीहाल, हनुमान राठौर, सूरज सैन, सूरज सिंह, कैलाश गुर्जर, अनिल चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।