मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ क्षेत्र में सक्रिय बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बनास नदी के किनारे से अवैध रूप से एकत्रित की गई बजरी का विशाल स्टॉक जप्त किया।इस कार्रवाई से बजरी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरडोद क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी पर दबिश दी।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी किनारे बजरी माफिया ने बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध भंडारण कर रखा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो वहां भारी मात्रा में बजरी का स्टॉक पाया गया।थाना प्रभारी काला ने बताया कि मौके पर किसी व्यक्ति को नहीं पाया गया,लेकिन अवैध रूप से जमा की गई बजरी को पुलिस ने जप्त कर लिया है।इस कार्रवाई की जानकारी खनिज विभाग को दी गई है ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस टीम लगातार ऐसे स्थलों पर निगरानी रखे हुए है जहां बजरी के अवैध कारोबार की संभावना रहती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बरडोद क्षेत्र में लंबे समय से रात के समय बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था।रविवार को पुलिस की इस कार्रवाई से माफिया के हौसले पस्त हो गए हैं।गौरतलब है कि बजरी खनन पर राज्य सरकार द्वारा रोक के बावजूद क्षेत्र में अवैध खनन और भंडारण का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है।पुलिस और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई से ही इस पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।


