विक्रम सिंह @काछोला
काछोला थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रविवार को बड़ी कार्रवाई की । काछोला थाने के हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल सोनी ने बताया कि काछोला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पचौरी के नेतृत्व में चैनपुरा के पास बनास नदी में दिन दहाड़े हो रहे अवैध खनन की सूचना पर काछोला पुलिस ने मौके पर दबिश दी इस दौरान पुलिस ने नदी से अवैध बजरी भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन को जब्त किया । अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भी सूचना भेजी गई है ।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस के अनुसार अवैध खनन पर सख्त कदम आगे भी जारी रहेंगे
कारवाई के दौरान हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल सोनी, सिपाही केशव कुमार , विकास सिंह मीणा, गोपेश कुमार, नितेश कुमार, जयनारायण, नेतराम गुर्जर आदि जाब्ता मौजूद रहा ।


